Contents
सतीश कौशिक का जीवन परिचय
एक सफल अभिनाया निदेशक निर्माता एवं हास्य कलाकार सतीश कौशिक जी का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था। हिंदी सिनेमा जगत में इनका नाम बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता है क्योंकि इन्होंने हिंदी सिनेमा के क्षेत्र में अपनी विशेष छाप छोड़ने का कार्य किया है।
महान कलाकार सतीश कौशिक जी ने परदेसी बाबू, मिस्टर इंडिया और साजन चले ससुराल जैसी अनेकों सुपरहिट फिल्मों में काम करके उन्हें प्रसिद्धि तक पहुंचाया है। हाल के दिनों में भी सतीश कौशिक जी अनेकों प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे लेकिन दुर्भाग्यवश आज वो हमारे बीच नहीं रहे।
सतीश कौशिक जी का निधन 9 मार्च 2023 को गुड़गांव में दिल का दौरा पड़ने की वजह से हो गया।
आज के इस आर्टिकल में हम उनके जीवन परिचय के बारे में बात करने जा रहे हैं उनकी शिक्षा-दीक्षा फिल्मी जगत में योगदान और इसके अलावा उनके पारिवारिक जीवन की चर्चा हम करेंगे।
इन्हें भी पढ़े :-
जवाहरलाल नेहरू जीवन परिचय
शिक्षा-दीक्षा
विशेष तौर पर सतीश कौशिक जी हिंदी सिनेमा में हास्य कलाकार के रूप में जाने जाते हैं। इनके द्वारा 1972 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज विश्वविद्यालय में स्ना नातक की डिग्री प्राप्त की गई। शुरुआती समय से ही ये राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान के छात्र भी रहे, संभवत है उनकी इसी रूचि नहीं उनके फिल्मी जगत को इतना समृद्ध बनाने का काम किया है।
वैवाहिक जीवन
सतीश कौशिक जी का विवाह 1985 में शशि कौशिक नाम की युवती से हुआ।
बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत
अपने बचपन से ही सतीश कौशिक जी को नाटक कला से काफी लगाव रहा था शायद यही उनके इतने बड़े अभिनेता होने का एक कारण भी है। अपने फिल्मी जगत की शुरुआत कोशिक जी ने 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘मासूम’ से की थी। इस फिल्म में सतीश कोशिक जी ने सभी फिल्म निर्माताओं को प्रभावित कर दिया और इसके कारण ही उन्हें अनेकों फिल्मों में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। तत्पश्चात इन्होंने ‘मोहब्बत’, ‘जलवा’, ‘सागर’ आदि फिल्मों में काम किया।
1983 से अपनी फिल्मी जगत की शुरुआत करने वाले इस कोशिक जी ने अपनी मृत्यु के दिनों तक फिल्म जगत को प्रभावित किए रखा। इस बीच उन्होंने 1987 में रिलीज हुई फिल्म मिस्टर इंडिया में अहम योगदान दिया, विशेष तौर पर उनको ख्याति इसी फिल्म के बाद प्राप्त हुई।
तत्पश्चात उन्होंने मात्र फिल्म अभिनेता के रूप में न होकर फिल्म निर्माता के रूप में भी कार्य किया। 1989 में राम लखन, 1990 में सुपरहिट फिल्म स्वर्ग आदि फिल्मों में काम किया।
सतीश कौशिक जी के निर्देशन में 1993 में आई फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल है। फिल्म जगत में इस शानदार शुरुआत के पश्चात कोशिक जी ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक शानदार फिल्मों में किरदार निभाया।
सतीश कौशिक जी जैसे बहुत ही कम ऐसे कलाकार होते हैं जिन्होंने इतने कम समय में इतनी अधिक प्रसिद्धि को प्राप्त किया।
सतीश कौशिक द्वारा की गयी फिल्मों की सूची
- 1983 – मासूम
- 1987 – मिस्टर इण्डिया
- 1989 – राम लखन
- 1990 – स्वर्ग
- 1991 – जमाई राजा
- 1994 – अंदाज़
- 1996 – साजन चले ससुराल
- 1997 – मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी
- 1997 – दिल के झरोखे में
- 1997 – दीवाना मस्ताना
- 1998 – बड़े मियाँ छोटे मियाँ
- 1998 – आंटी नम्बर वन
- 1998 – घरवाली बाहरवाली
- 1998 – परदेसी बाबू
- 1999 – हसीना मान जायेगी
- 1999 – हम आपके दिल में रहते हैं
- 2002 – हम किसी से कम नहीं
- 2001 – क्योंकि… मैं झूठ नहीं बोलता
- 2000 – चल मेरे भाई
- 2000 – हद कर दी आपने
- 2005 – खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे
- 2008 – गॉड तुस्सी ग्रेट हो
पुरस्कार एवं सम्मान
- 1990 और 1997 में (हास्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार)
- 1999 में (बॉलीवुड मूवी अवार्ड – सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता)